Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 फरवरी। सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने फ़ाउंडर चेयरमैन डॉ दुर्गेश शर्मा के दिशानिर्देशन में गरीब व जरूरतमंद बच्चो को पढ़ाई के लिए अध्ययन सामग्री बांटी। यह कार्यक्रम नीलम फ्लाईओवर के नीचे बनी बस्तियों व दशहरा ग्राउंड के पास बनी राहुल कॉलोनी में वितरण किया गया। इस दौरान वहां के 85 बच्चो को पुस्तिका, पेंसिल, शार्पनर व पढ़ाई के लिए हैंगर चार्ट इत्यादि उपलब्ध करवाई।
सोनू नव चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दुर्गेश शर्मा जी ने बताया कि हमारी संस्था बच्चों के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम पहले भी आयोजित कर चुके है और आगे भी करते रहेंगे।आज हमने बस्ती के बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित की है ताकि बच्चों के भविष्य को सुधारा जा सके जिससे हमारे देश का हर बच्चा शिक्षित हो सके। इस दौरान संभार्य फ़ाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने अध्यन सामग्री उपलब्ध कराने में मदद की। अभिषेक देशवाल ने बताया की सामाजिक उत्थान के लिए जरुरी है की भारत का एक एक बच्चा शिक्षित बने, और समाज व देश के काम आए।
इस अवसर पर सोनू नव चेतना फाउंडेशन से सोनू भाटी, स्वयंसेवक राहुल वर्मा, गौरव, रमन, जय, अरुण वर्मा, गौरव वर्मा, गौरव लांबा, अजय कुमार, प्रिन्स वर्मा, देवराज मित्तल व दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।