Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 फरवरी। कोरोना के मामले फिलहाल कम हो रहे हैं लेकिन कोरोना को हराने की जंग में स्कूल प्रबंधन, अभिभावक और विद्यार्थी पूरी तरह से एकजुट हैं और यही कारण है कि 15 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु वर्ग के विद्यार्थियों और अभिभावकों में स्कूलों में किए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन में उत्साह व सहयोग देखने को मिल रहा है। उक्त वाक्य डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन ने स्कूल में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में संबोधित करते हुए कहे। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में दूसरा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन के नेतृत्व में सिविल सर्जन फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर में प्रशिक्षित डॉॅक्टरों द्वारा 262 छात्र-छात्राओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क व अन्य कोरोना संबंधी नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा वैक्सीनेशन के बाद विद्यार्थियों को आधा घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा गया तथा स्कूल द्वारा घर पर भी विद्यार्थियों की सेहत को लेकर फीडबैक लिया गया। रोहित जैनेंद्र जैन ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए कोरोना गाइडलाइन्स का अभी भी सख्ती से पालन करें।। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने वैक्सीनेशन कैंप में स्कूल का सहयोग करने पर अभिभावकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सकारात्मक सहयोग से स्कूल में वैक्सीनेशन ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न हुई है जिसमें अभिभावकों की अहम भूमिका रही है।