Faridabad NCR
68 दिनों बाद फिर से विद्यालयों में लौटी रौनक: उपायुक्त जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 फरवरी। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला के स्कूलों में 40 दिनों के बाद वीरवार को रौनक लौटेगी। जिला में पहली से 9वीं कक्षाओं में 102595 विद्यार्थियों मे 50123 लड़के और 52472 लड़कियां स्कूलों में वीरवार को पहुंचेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि वीरवार को पहली से 9वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों के खुलने से 68 दिनों के लंबे समय बाद स्कूलों में विद्यार्थियों की चहल पहल की रौनक देखने को मिलेगी। छात्र छात्राएं स्कूलों में पहुंचेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला के सभी स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं। कि वे अपनी वैक्सीन लगवाने की रिपोर्ट अवसर एप पर भरें। जिन विद्यार्थियों और शिक्षकों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है उनके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएचसी/ स्कूल स्तर पर वेक्सीनेशन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि यह उपस्थित कोविड-19 कोरोना वायरस काल की तीसरी लहर के चलते पहली कक्षा के 5946 लड़के और 5832 लड़कियां,दूसरी कक्षा के 5902 लड़के और 6099 लड़कियां, तीसरी कक्षा के 6134 लड़के और 6248 लड़कियां, चौथी कक्षा के 6125 लड़के और 6274 लड़कियां, पांचवीं कक्षा के 6039 लड़के और 6367 लड़कियां ने स्कूलों में शिरकत करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि छटी कक्षा के 5187 लड़के और 5636 लड़कियां, सातवीं कक्षा के 4858 लड़के और 5236 लड़कियां,आठवीं कक्षा के 4945 लड़के और 5319 लड़कियां और नौवीं कक्षा के 4987 लड़के और 5461 लड़कियां स्कूलों में पहुचेंगी। उन्होंने बताया कि परंतु सभी स्कूलों को यह कहा गया है की उपस्थिति 100 प्रतिशत हो।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों में छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वे स्वयं के निर्देशन में जिला के सभी सीआरसी की बनाई हुई हैं, जो नियमित रूप से अपने अपने सीआरसी के स्कूलों की मॉनिटरिंग करके जो भी कमियां होती हैं उनका निराकरण करवा रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें आवश्यक सुझाव देते हुए कार्यालय को रिपोर्ट करने को कहा गया है।