Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 फ़रवरी। पंडित जवाहर-लाल, नेहरू राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेज़ी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार “Romantic Age: The Gift of Fire” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर MK गुप्ता ने मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर प्रसन्ननानशू (Prasannanshu), डायरेक्टर सेंटर फॉर लिंग्विस्टिक स्टडीज़ एंड एनडेंजरड लैंग्वेजेज, तथा डॉक्टर दिव्य ज्योति सिंह,एसोसिएट प्रोफ़ेसर, डॉक्टर जे सी बोस यूनिवर्सिटी फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फ़रीदाबाद का हार्दिक स्वागत किया। डॉक्टर गुप्ता ने वैबीनार के आयोजकों का भी अभिनंदन किया तथा भारत के 22 राज्यों से लगभग 211 भागीदारों को भी इस वैबीनार में जुडने के लिए भरपूर बधाई दी। वैबीनार की कन्वीनर डॉक्टर नीर कंवल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर 18वीं शताब्दी के मशहूर साहित्यकार तथा कवियों की रचनाओं पर चर्चा की गई और वर्तमान समय में उनकी भूमिका तथा उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं तथा भागीदारों का बहुत ख़ूबसूरत धन्यवाद किया।