Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में धूमधाम से आयोजित स्वामी दयानंद जन्मोत्सव पखवाड़ा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप सभा हरियाणा एवं आर्य युवा समाज हरियाणा के निर्देशानुसार 12 से 26 फरवरी तक ‘स्वामी दयानंद सरस्वती जन्मोत्सव पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय की आर्य समाज इकाई एवं संस्कृत छात्र परिषद के संयुक्त तत्त्वाधान में आज 12 फरवरी को प्रातः 9 बजे यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में महाविद्यालय के सभी शैक्षिक, गैर शैक्षिक अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी को संबोधित करते हुए स्वामी दयानन्द द्वारा जनमानस पर किये गए उपकारों को बताया। उन्होंने कहा कि चाहे स्त्री शिक्षा की बात हो या सती प्रथा के अंत की बात हो या फिर बाह्य आडंबरों को दूर करने की, स्वामी दयानंद जैसा योद्धा इस संसार में होना मुश्किल है। जितने उपकार स्वामी जी ने इस संसार पर किये हैं उनका मूल्य चुकाना संभव नही है।जिस प्रकार उन्होंने समाज कल्याण के लिए कार्य किये हमें भी उनका अनुसरण कर उनके द्वारा दिये गए पथ पर ही चलना चाहिए। यज्ञ के पश्चात सभी ने 11 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण किया तथा स्वामी जी को याद किया। तत्पश्चात सभी ने मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में सूर्य नमस्कार आसन किया। महाविद्यालय में यह पखवाड़ा 26 फरवरी 2022 तक नियमित रूप से चलेगा। प्रतिदिन यज्ञ एवं स्वामी जी से संबंधित व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए स्वामी जी से संबंधित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के सभी विभाग इस दयानंद जन्मोत्सव पखवाड़े में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं तथा विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गयी है। आज के कार्यक्रम में विशेषरूप से डॉ विजयवंती,डॉ नरेंद्र दुग्गल,डॉ अर्चना सिंघल, महाविद्यालय आर्य समाज इकाई के कोषाध्यक्ष श्री अशोक मंगला जी, योगाचार्य श्री उमेश कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ अमित शर्मा एवं सभी प्राध्यापक तथा विद्यार्थी गण मौजूद रहे।