Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 फरवरी। शहर के मोल्डबंद रोड, बाइपास रोड स्थित यूनिवर्सिल अस्पताल की ओर से नागरिकों के साथ-साथ हरियाणा सरकार के कर्मियों को सेहत के प्रति जागरूक रखने के लिए सोमवार को सेक्टर-12 स्थित लघुसचिवालय में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इसमें लघुसचिवालय के कर्मियों को आपदा से निपटने की ट्रेनिंग दी गई।
इस अवसर पर यूनिवर्सिल अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेष जैन ने कर्मचारियों को जानकारी दी कि यदि मरीज की हृदय गति रुक जाए तो किस प्रकार उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश करनी चाहिए। इसी क्रम में उन्हें फरीदाबाद में हरियाणा सरकार के कर्मचारी व अफसरों को बेसिक लाइफसेविंग ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में पहला ऐसा जिला है जिसमें हरियाणा सरकार के सभी कर्मियों को बेसिक लाइफसेविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। डा. शैलेष जैन के अनुसार यह ट्रेनिंग हरियाणा सरकार के कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को भी दी जा रही है।
डा. जैन ने कर्मियों को प्रशिक्ष्ज्ञण देते हुए बताया कि हादसे होने पर किस प्रकार गोल्डन हॉवर्स (30 मिनट) के दौरान मरीज की सहायता की जा सकती है। इस छोटी-सी बात पर अमल कर इसे कोई भी आसानी से कर सकता है। आपदा के वक्त इनकी सहायता ले तो एक नई जान दी जा सकती है। कर्मियों को ट्रेनिंग विभिन्न चरणों में दी जा रही है। प्रथम चरण के अंतर्गत इन्हें यह बताया कि बेसिक लाइफसेविंग तकनीक को किस तरीके से रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग किया जा सकता है। डा. जैन के अनुसार छोटे-छोटे कदम जैसे रक्त निकलते समय घाव को दबा देना, मुंह में फंसे सुपारी-गुटखे को निकाल देना, शरीर को नॉर्मल कर देना तथा मरीज को स्पेशलिस्ट अस्पताल में भेजना जैसे कदम एक मरीज को नई जिंदगी दे सकते हैं।
डा. शैलेष जैन ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग उनके द्वारा पहले ट्रैफिक पुलिस व हरियाणा सरकार के दूसरे कर्मियों को दी जा चुकी है। इस ट्रेनिंग के दौरान कर्मियों को आग लगने, बिजली करंट लगने, भूकंप आने, बाढ़ आने, दुर्घटना होने तथा हृदयाघात होने के दौरान होने दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई।