Faridabad NCR
स्वामी दयानंद सरस्वती जन्मोत्सव पखवाड़ा चतुर्थ दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में स्वामी दयानंद जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत आज चतुर्थ दिवस आर्य समाजोपदेशक श्री हरि ओउम शास्त्री जी द्वारा यज्ञशाला में यज्ञ किया गया एवं स्वामी दयानंद एवं उनका जीवन विषय को लेकर एक व्याख्यान दिया गया। हरि ओउम शास्त्री जी ने यज्ञ के आचार्य पद को अलंकृत किया। यज्ञ के अंतर्गत स्तुति उपासना और प्रार्थना में व्याकरण व्युत्पत्तिपरक व्याख्या दी। उन्होंने यज्ञ के मंत्रों की सूक्ष्म एवं सरल व्याख्या से सभी को अवगत कराया। यज्ञ के उपरांत उन्होंने स्वामी जी के जीवन और उनके कार्यों पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या ने आगामी परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं अपनी शुभ कामनायें दी। इस अवसर पर बी कॉम एस एफ एस विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमती ललिता ढींगड़ा, मैडम रेखा शर्मा, मैडम आरती आदि सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। यज्ञ के पश्चात संस्कृत विभाग के द्वारा ‘स्वामी दयानंद सरस्वती एवं उनके उपकार’ विषय को लेकर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग सभी विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशु अग्रवाल बी एस सी, द्वितीय स्थान नव्या स्नातक द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान सोनू स्नातक प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की आर्य समाज इकाई एवं संस्कृत छात्र परिषद के द्वारा किया जा रहा है।