Connect with us

Faridabad NCR

चल रहे भव्य एकादशी उद्यापन एवं श्रीमद भागवत कथा में नंदोत्सव पर जमकर झूमें लोग

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-7/ए (हाउस नंबर-39-40) में चल रहे भव्य एकादशी उद्यापन एवं श्रीमद भागवत कथा में  गुरुवार को पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव और उनके मानव जीवन में अवतरित होने की कथा का वर्णन किया गया।नंदोत्सव के अवसर पर  सीद्धि बजाज यसोदा और युवा उधमी सौरभ बजाज नंदबाबा  के रुप में नजर आए । एकादशी उद्यापन एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन देवंद्र गुप्ता एवं जतिन गुप्ता के परिवार द्वारा 13फरवरी से लेकर के 20 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें श्री कृष्ण  भगवान की विभिन्न लीलाओं का मंचन प्रसिद्ध कथा वाचक श्री  कृष्ण चन्द्र शास्त्री(ठाकुर जी)  द्वारा किया जा रहा है। जिसमें उनके पुत्र कथा वाचक श्री इन्द्रेश जी महाराज भी विशेष रुप से एक दिन के लिए नंदोत्सव के अवसर पर पहुंचे थे रोजाना हो रहे कथावाचक में श्रोता भाव विभोर होकर कथा का आनंद ले रहे है। इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर और कई लोग श्री कृष्ण के भजनों पर झूमते भी दिखाई दिए। 13 फरवरी  से चल रही एकादशी उद्यापन एवं श्रीमद भागवत कथा में महाराज ने अपने मुखार विंद से इस कथा जगत में भगवान श्री कृष्ण के बाल कृष्ण लाल के जन्मोत्सव की कथा में के जरिए वर्णन किया । कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक श्री  कृष्ण चन्द्र शास्त्री(ठाकुर जी) ने श्री कृष्ण भगवान की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र की मध्य रात्रि में हुआ। उस समय इंद्र भगवान ने घनघोर बारिश की। भगवान का अवतार हम मानव जीवन के लिए परम कल्याणमयी है। उन्होंने धरती से पापियों के संहार करने के लिए ही जन्म लिया है। जिस प्रकार भगवान के जन्म से ही उनके जीवन में तमाम प्रकार के संकट और कठिनाइयां आई और उन्होंने उसका निवारण अपने पराक्रम से किया उसी प्रकार हर मनुष्य को अपने जीवन में कठिनाइयों और विपत्ति का सामना करना चाहिए। वहीं कथा वाचक श्री इन्द्रेश जी महाराज ने कहा कि परमात्मा के आने के एक नहीं अनेक कारण होते हैं। कृष्ण ने मुनष्य के रूप में जो लीलाएं धरती पर कीं हर लीला में वात्सल्य, अध्यात्म, भक्ति के दर्शन होते हैं। कथा सुनकर वहां मौजूद लोगों ने भक्ति विभोर होकर जय श्री राधे जय श्री कृष्ण जय श्री राधे की जय कारे लगाने लगे। कथा के दौरान उद्योगपति अरुण बजाज पूर्ण चंद गर्ग,  नरेश गुप्ता ,अमर बंसल ,रांति देव गुप्ता, उद्योगपति पवन बजाज,विनोद गर्ग,मुकेश गुप्ता, पवन गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता, संजीव गुप्ता सहित काफी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com