Connect with us

Faridabad NCR

पोलियो अभियान में लगे अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के प्रति गंभीरता से करें कार्य : एडीसी सतबीर मान

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बडखल पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी,एसएमओ डॉक्टर मान सिंह सहित बैठक से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि आगामी 27 फरवरी को जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। आगामी 27 फरवरी को बूथों पर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी और 28 फरवरी तथा 1 मार्च को स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के  कर्मचारियों की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाएंगी। ताकि ऐसा एक भी जीरो से 5 वर्ष तक आयु का बच्चा जिला में पोलियो ड्राप्स पिए बिना ना रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि यह ड्राप्स बच्चों को बहुत बड़ी बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है। पोलियो बीमारी बड़ी तेजी से एक से दूसरे बच्चों में फैलती है। इसलिए पोलियो ड्रॉप बच्चों को पिलाना अति आवश्यक है।

एडीसी सतबीर मान ने कहा कि कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि जिला में घुमन्तु जातियों के हाईरिस्क 9 क्षेत्र है जहां माईग्रेटरी अधिक है। माइग्रेटिड के 1112, स्लम के 681, नोर्मड के 39, ईट भट्टों के 146 और कंट्रक्शन की 219 साइटे जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित की गई है। वहां पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय पोलियो ड्रॉप्स अभियान में जिन विभागों की अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। वे सभी आपस में  बेहतर तालमेल बनाकर पोलियो ड्रॉप्स अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी और कर्मचारी की जो ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, वह इस कार्य को गंभीरता से करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पोलियो ड्रॉप्स, ईट भट्टों, झुग्गी झोपड़ियों सहित तमाम स्थानों पर जाकर माइग्रेट फैमिली व कंस्ट्रक्शन साइटों और सहित घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चित करेंगी।

पोलियो अभियान के नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में जीरो से 5 वर्ष के 377147 बच्चे हैं। इनको  पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए स्वास्थ्य तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों की 2113 टीमें बनाई गई है। वे टीमें 634976 घरों में भी दस्तक देकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चित करेंगी। इसके लिए विभाग ने 1532 बूथ बनाए गए हैं और 2313 टीमें बनाई गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 111 ट्रांजिट टीमें और 94 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com