Faridabad NCR
शोध पत्र विकास और सही जर्नल को लक्षित करने पर वेबिनार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के रिसर्च प्रमोशन सेल ने 19 फरवरी, 2022 को “रिसर्च पेपर डेवलपमेंट एंड टार्गेटिंग राइट जर्नल” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। डॉ. सौरभ मित्तल वेबिनार के प्रख्यात वक्ता थे। वे फॉर्च्यून इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, नई दिल्ली में, बिजनेस एनालिटिक्स और आईटी की फैकल्टी हैं।
प्रधान निदेशक डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शोध सुनिश्चित करने के लिए शोध का सही विषय और एक उपयुक्त पत्रिका का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ. मित्तल ने एक अच्छे शोध पत्र की पूर्वापेक्षाओं के बारे में और एक अच्छी पत्रिका में पेपर प्रकाशित करने के लिए हम क्या कर सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है और शिक्षाविद अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उपयुक्त पत्रिका का पता लगाने के चरणों पर भी चर्चा की। सत्र बहुत ही संवादात्मक था और सत्र से लगभग 40 कॉलेजों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने लाभ उठाया।
रिसर्च एंड प्रमोशन सेल की प्रमुख डॉ सुनीता बिश्नोई ने स्पीकर को उनके व्यावहारिक शब्दों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों डॉ गुरजीत कौर, सुश्री प्रीति बाली, डॉ जूही कोहली, डॉ दीपक शर्मा, सुश्री रितु गौतम और सुश्री अर्चना मित्तल की इस तरह के बौद्धिक और विचार-मंथन वाले सत्र को आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की और सुश्री रीमा नांगिया और टीम को मीडिया कवरेज के लिए धन्यवाद दिया।