Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 फरबरी। राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर 1 में रेड रिबन क्लब, यूथ रेड क्रॉस एवम राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य स्वयं सेवकों को एचआईवी एड्स तथा स्वास्थ्य एवम स्वछता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम अधिकारी श्री रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि एवम रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। रोहित शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को यूथ रेड क्रॉस द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक एवम मानव सेवा से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा आगे बढ़कर समाज में नई चेतना जागृत करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्या एवम संरक्षक डॉ अर्चना मिश्रा ने विद्यार्थियों को रेड क्रॉस, एनएसएस एवम रेड रिबन क्लब के माध्यम से पर्यावरण, ट्रैफिक नियमों का पालन, रक्त दान आदि के क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। वर्कशॉप कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश पाठक ने सभी का धन्यवाद करते हुए रेड क्रॉस, एनएसएस एवम रेड रिबन क्लब द्वारा वर्ष भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियो की जानकारी दी। इस अवसर पर भाषण, निबंध एवम स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे नवीन, अरुण, विकी यादव, संदीप कौर, तरनजीत, कपिल, लकी, नेहा, विपाशा, आशीष, दीपा एवम संजू रानी ने पुरुस्कार प्राप्त किए।