Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी अपराध श्री नरेंद्र कादियान के अपराधियो पर कार्रवाई के दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने अवैध हथियार बेचने वाले आरोपी को सेक्टर-70 से थाना सदर बल्लबगढ़ के अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित फरीदाबाद के गांव मुजेड़ी में रहने वाले के रुप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रोहित ने आरोपी बीरपाल को दोगा (देसी बिन्दुक) दोस्ती में शादी में चलाने के लिए दिया था। जिसको क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी बीरपाल को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी बीरपाल ने पूछताछ में बताया कि उसने यह देसी बिन्दुक रोहित से शादी में हवाबाजी के लिए लाया था। आरोपो रोहित ने बताया कि वह अपने दोस्त सोनू से शादी में चलाने के लिए लेकर आया था। बल्लबगढ़ के भीकम कॉलोनी में रहने वाले सोनू के घर गई। जहां सोनू के पिता मिले जिन्होने बताया कि सोनू की 6 महिने पहले कोरोना में मृत्यु हो गई है। आरोपी रोहित को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को नीमका जेल भेज दिया गया है।