Connect with us

Faridabad NCR

मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में नन्हे बच्चों का हुआ स्वागत

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 फरवरी। कोरोना के दो साल बाद आखिरकार स्कूल अब नन्हीं किलकारियों से गुलजार हो रहे हैं। ऐसे में ग्रेटर फरीदाबाद स्थित मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में नन्हे बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। इतना ही नहीं उनके आगमन पर स्कूल को आकर्षक तरीके से सजाया गया। स्कूल में नर्सरी के बच्चों ने स्कूल में आना शुरु कर दिया है जिसके चलते स्कूल की रौनक पुन: लौट आई है। मॉर्डन दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वयं स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसीपल यूएस वर्मा, वाइस प्रिंसीपल मधु मलिक व अन्य टीचर्स ने बच्चों का स्वागत किया। ये बच्चे पहली बार स्कूल आ रहे थे इसलिए उन्हें स्कूल में घर से भी बेहतर माहौल देने का प्रयास स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया। इस दौरान जहां बच्चों को पहले दिन पढ़ाई की बजाय गेम्स व म्यूजिक में व्यस्त रखा वहीं उनके मनपसंद कार्टून करेक्टर्स के जरिए भी उनका गेट पर वेलकम किया गया। इस दौरान कई बच्चों के अभिभावक जब उन्हें स्कूूल छोडऩे आए तो बच्चों के साथ-साथ वे भी स्कूल के इंतजाम व माहौल देख काफी खुश नजर आए। बता दें कि नर्सरी व प्री नर्सरी के बच्चे कोरोना के कारण पिछले 2 साल से स्कूल नहीं गए। ऐसे में इन बच्चों से जब पहले दिन स्कूल आने पर बात की गई तो वे काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि दो साल उन्होंने स्कूल का मजा, टीचर्स और दोस्तों को काफी मिस किया। दरअसल, ये बच्चे ऑनलाइन कक्षा से पढ़ाई कर रहे थे जबकि कुछ बच्चे पहली बार ऑफलाइन ही स्कूल आए हैं।  इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल डायरेक्टर यूएस वर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों का उन्होंने स्वयं स्वागत किया और मां-बाप की उंगली पकडक़र स्कूल आए बच्चों को वे अपने साथ स्वयं कक्षा तक ले गए। इसके अलावा बच्चों के लिए कई फन एक्टिविटीज की जा रही हैं ताकि बच्चा सहज महसूस कर सके। यूएस वर्मा ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि स्कूल में स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ नन्हे बच्चे भी कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन कर हरे हैं और डर का कोई अंत नहीं होता इसलिए अभिभावक निश्चित होकर बच्चों को स्कूल भेजें। स्कूल पूरी सावधानी व सतर्कता के साथ बच्चों का ध्यान रख रहे हैं। वहीं बच्चों को स्कूल छोडऩे आए अभिभावक ने बताया कि उनका बच्चा स्कूल आने से पूर्व थोड़ा असहज था परंतु यहां का माहौल देखकर वे निश्चिंत हो गए हैं कि बच्चा जल्द ही सहज हो जाएगा। वहीं लंबे समय बात स्कूल आए बच्चों ने बताया कि उन्होंने स्कूल को बहुत मिस किया और उन्हें स्कूल आकर बहुत मजा आ रहा है।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com