Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों (बेटों) की मानसिकता बदलने की जरूरत है। वे उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं, उन्हें बताएं कि मां और बहन किसी की भी हो वे सम्माननीय हैं। डॉ. राजश्री अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रेडियो महारानी और सर्वोदया हेल्थकेयर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित ‘सेलिब्रेशन ऑफ़ क्वीनडम’ में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थीं। सेक्टर 8 स्थित सर्वोदया अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सर्वोदया हेल्थकेयर के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विभु रंजन गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सी.दास ग्रुप के चेयरमैन व फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.आर. भाटिया ने दोनों अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। समारोह में सी.दास ग्रुप के निदेशक विपिन भाटिया व मुकेश भाटिया भी मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुई। पीवी डांस स्टूडियो के बच्चों ने गणेश वंदना पर शानदार प्रस्तुति दी। डॉ. राजश्री सिंह ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पूरे ब्रह्माण्ड में केवल हमारे ग्रह का नाम पृथ्वी है क्योंकि यहां मां बस्ती है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को जन्म देने में एक मां पहले नौ माह तक उसे अपने गर्भ में पलटी है और फिर कितना दर्द सहते हुए उसे इस धरा पर लती है। इस सब के बाद जब वही बच्चा उनका अपमान करता है तो उस मां को बेहद ज्यादा दर्द होता है। डॉ. राजश्री ने कहा कि समुंद्र मंथन से निकले अमृत को राक्षसों के हाथ से बचाने के लिए भगवान को भी मोहिनी रूप लेना पड़ा था, मगर आज भी समाज में कुछ राक्षस मौजूद हैं, जो नारियों का अपमान करते हैं उनके सर्वनाश के लिए महिलाओं को खुद ही दुर्गा और काली बनना पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे मार्शल आर्ट जरूर सीखें।
इस अवसर पर सर्वोदय अस्पताल के गाइनी विभाग की निदेशक डॉ. सीमा मनुजा ने उपस्थित लोगों को अपने वक्तव्य के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरूक किया। समारोह में लिव आर्ट्स इंडिया ग्रुप के बच्चों ने नारी सशक्तिकरण को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। जे.सी. बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के छात्र साहिल कौशिक स्काई ने महिला सशक्तिकरण पर कविता पाठ किया, जिसका सभी ने तालियां बजा कर हौंसला अफ़्जाई की।
सी.दास ग्रुप के चेयरमैन बी.आर. भाटिया ने समारोह में उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहां आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। उद्योगों में भी जिन क्षेत्रों में पहले केवल पुरुषों का एकाधिकार होता था, वहां भी अब महिलाएं प्रवेश कर रही हैं। उद्योगों के साथ हर उस क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रहीं है, जहां कभी केवल पुरुषों की ही दावेदारी हुआ करती थी। उन्होंने समारोह में मौजूद सभी अतिथियों व अवार्डी का धन्यवाद किया। समारोह के अंत में छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेडियो महारानी की टीम ने रैंप वॉक किया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रेडियो महारानी की हेड सपना सूरी ने सभी का धन्यवाद कर समारोह का समापन किया।
इनको किया गया सम्मानित इंटरनेशनल पारा एथलीट कंचन लखानी, लेखिका सोनिया कृषा, मेजर प्रीती चौधरी, सर्वोदया अस्पताल से डॉ. रेनू गुप्ता, सर्वोदया अस्पताल से डॉ. सीमा जैन, सर्वोदया अस्पताल की मुख्य नर्सिंग अधिकारी लवलीन सुनील, गायिका मोनिका शर्मा, कथक नृत्यांगना नियानिका घोष, जेम माइंस की निदेशक इति गुप्ता, फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रेरणा सिंह, रेखा वोहरा फाउंडेशन की संस्थापक रेखा वोहरा, फिटनेस मॉडल मेनका भाटिया, मेंटोर्स वीमेन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संगीता, रिद्धि सिद्धि ज्वेल्स की संस्थापक सुनयना भाटिया, बटरफ्लाई कंज़र्वेशनिस्ट व सीएस प्राची सिंह, एनिमल एक्टिविस्ट प्रीती दूबे, आर्टिस्ट कनिष्ठा भाटिया को सम्मानित किया गया।