Connect with us

Faridabad NCR

गाँव खान्दवाली में नई दिशा महिला संगठन के द्वारा ग्रामीण मेला का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 08 मार्च। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं लेडी बैंम्फोर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से नई दिशा महिला संगठन द्वारा राष्ट्रिय महिला दिवस के शुभ अवसर पर फरीदाबाद जिला के गाँव खंदवाली में एक दिवसीय ग्रामीण मेले का आयोजन किया गया जिसमें 350 महिलाओं ने जो कि 8 गाँव से मेले में भाग लेने आई थी उन्होंने अपनी-अपनी हस्तशिल्प कलाओं का प्रदर्शन विभिन्न स्टाल जैसे पारंपरिक शिल्प, गुदरी, चंगेरी और गाँव की मशहुर लजीज खाने का स्टाल लगा कर किया।

यहाँ सरकारी विभाग के विभिन्न स्टाल जैसे मत्स्य, जिला स्वच्छता मिशन, आजीविका मिशन, स्वस्थ विभाग, मुख्य जिला बैंक, आई.सी.डी.एस, मवेशी विभाग, वन विभाग ने भी अपना स्टाल लगाया जहाँ ग्रामीणवासी एवं स्वयं सहायता के 250 सदस्यों ने अपना नामांकन विभिन्न सरकारी योजनों में करवाया। इसके साथ-साथ  फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से कैंसर जागरूकता कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें 30 से 40 महिलाओं ने अपना चेकअप करवाया।

मेले में अच्छे समूहों के सदस्यों जैसे जो अपनी बेटियों को उच्च सिक्षा दिला रहे हैं, जिसने अपने गाँव में समूहों से जुड़कर अपने व्यवसाय को बढ़ाया है, बहीखातों का संचालन अच्छे ढंग से किया है तो ऐसे समूहों  के सदस्यों को पुरुस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

इस मेले मे सरकारी विभाग एवं जे.सी.बी. इंडिया के आधिकारी, एडिशनल चीफ एक्सिक्युटिव अंकित अधिकारी, नव इस्पंदन संस्था की अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, चोकी इंचार्ज श्री राम, सी.एम्.ओ. ऑफिस से डॉक्टर अर्चिता, एसएचजीबी बैंक से अब्दुल हमीद, वाटर सप्लाई विभाग से सत्य नारायण नेहरा, आजीविका मिशन से शिवम तिवारी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मेनेजर एवं हेड, सीएसआर जेसीबी इंडिया मालिनी गुप्ता, सीआर मेनेजर नितिन गोस्वामी, एलबीसीटी के सामुदायिक व्यस्तता विभाग से अतुल, निशात अख्तर, तौकीर, संगीता अरोड़ा, राजवीर, रेनू भारदवाज, वर्षी खन्ना, नीलम, इन्देर्वेश, अमजद अली भी मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com