Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ब्रह्मा कुमारीज सेक्टर 46 एवं जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 8 मार्च 2022 को आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज कुमुद गुगलानी जी, यशिका यादव जी (AD जज) जस्मिन शर्मा जी (JMIC) अनुराधा जी (JMIC) प्रियंका जैन जी (JMIC) आकृति वर्मा जी (JMIC) रूपम जी(JMIC) सीमा दलाल जी (JMIC) लगभग 10 जजेस एवं तहसीलदार नेहा सिंह जी, आदरणीय हरीश दीदी जी बीके मधु दीदी जी सेवाकेंद्र प्रभारी सेक्टर 46 फरीदाबाद उपस्थित रहे।सभी अतिथियों का स्वागत श्री के.पी तवेतिया प्रधान जिला बार एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमारी, संदीप पराशर जनरल सेक्रेटरी फरीदाबाद द्वारा किया गया। इस आयोजन में लगभग 300 महिला वकीलों ने भाग लिया। आदरणीय बी.के हरीश दीदी जी ने बताया कि नारी देवी स्वरूपा है। नारी घर को स्वर्ग बना सकती है। वह दो चार बच्चों की मां नहीं नारी जगत की मां है। बीके मधु दीदी ने कहा कि नर और नारी हर शरीर में आत्मा आत्मा है। परमपिता परमात्मा की संतान है। परमात्मा के गुणों को स्वयं में भरे (सुख शांति, प्रेम, शक्ति) और अपने को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। परमात्मा को साथी बनाकर अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं। बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ पूर्व चेयरमैन श्री ओ पी शर्मा जी ने बताया कि महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। AD जज कुमुद गुगलानी जी ने बताया कि महिलाएं अच्छे संस्कारों को लेकर जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़े तो समाज को सुंदर बना सकते हैं। कुमारी स्नेहा ने अपने सुंदर नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। अंत में बी.के मधु दीदी ने सब अतिथियों को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद दिया। लोक उत्थान क्लब के फाउंडर प्रेसिडेंट आर.पी हंस और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर.के चीलाना ने सभी जजों व मधु दीदी को उनके सोशल सर्विसज़ के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।