Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ का जन्मदिवस आज सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी परिवार मिलन समारोह के रूप में मनाया गया। इस समारोह की विशेषता यह रही कि फरीदाबाद के साथ-साथ पलवल जिले के भी वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसियों नेता ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित योगेश गौड़ द्वारा की गई वहीं समारोह में मुख्य रूप से पूर्वमंत्री चौ. करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी नागर, वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन कुमार सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. विवेक प्रताप सिंह भगत जी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमेश पंडित, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, चेयरमैन डा.एस.एल. शर्मा, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व महापौर बंसत विरमानी, राजेंद्र भामला, ओबीसी चेयरमैन ललित भड़ाना, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर, प्रदेश सचिव व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजन ओझा, लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, नेशनल कार्डिनेटर रेनू चौहान वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, महिला कांग्रेस प्रियंका कक्कड़, प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, मुखर वक्ता नेता कांग्रेस भरत अरोड़ा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता फागना, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव गजना कालीरमण, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिलाष नागर, चून्नू राजपूत, युवा कांगेसी वरूण बंसल, युवा कांग्रेसी नेता विनोद कौशिक, अनिल कुमार नेताजी, संजय सोलंकी, अशोक रावल, अनीशपाल, राजेश आर्य, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रे्रसी नेता वेदपाल दायमा, नरेश वैष्णव, श्रवण माहेश्वरी,महंत कैलाशनाथ हठयोगी, कृपाल सिंह वाल्मीकि, जवाहर ठाकुर, जयदीप पाराशर, विष्णु ठाकुर, सूबेद्दीन, नूर, रोहिल्ल, आकाश वत्स, दिनेश पंडित, किसान मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल चंदीला, सैफी भाई धौज, श्यामबीर भामला, कपिल पाराशर, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, अनिल चौधरी, प्रदीप भट़्ट, डा. धर्मदेव आर्य, ओमपाल शर्मा, अश्वनी कौशिक, विनोद चंदीला, दिनेश मलिक, ओमप्रकाश शर्मा, कपिल बघेल सहित शहर के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर सभी वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पहला अवसर है, जब सभी कांग्रेसी एक जगह एकत्रित होकर कांग्रेस मिलन समारोह मना रहे है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को आने वाले पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और जो एगिजट पोल दिखाए जा रहे है, वह पूरी तरह से बदले पाएंगे। उन्होंने कहा कि सुमित गौड़ एक युवा, मिलनसार एवं मृदुभाषी के व्यक्तित्व का धनी है और आज जिस प्रकार अपने जन्मदिवस पर उन्होंने दो जिलों के कांग्र्रेसियों को एकजुट किया है, ऐसे युवा नेता से पार्टी के अन्य नेताओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना चाहिए। कांग्रेसियों ने एकजुट होकर सुमित गौड़ को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए जहां उनके स्वस्थ्य जीवन व दीर्घायु की कामना की वहीं उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य का भी आर्शीवाद दिया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने आगामी समय मेें होने वाले नगर निगम चुनावों की रणनीति बनाई और पार्टी सिम्बल पर चुनाव करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि जल्द ही जिलास्तरीय एक कमेटी बनाकर सभी सुझाव लेकर पार्टी हाईकमान को चुनावों को लेकर लिए गए निर्णय से अवगत करवाएंगे।