Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने गौ तस्करी करने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी आरिफ उर्फ केचू का भतीजा अरबाज उर्फ अबरार फरीदाबाद के गांव टिकरी खेड़ा के, इस्लाम उर्फ कुक्की फरीदाबाद के गांव कुरेशीपुर, आरोपी आकिब उर्फ हकला स्थाई रुप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद गांव मादलपुर में तथा अस्थाई रुप से गांव मादलपुर का रहने वाले है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी आरोफि उर्फ केचू ने अपने भतीजे अरबाज के साथ मिलकर गांव कुरेशीपुर में मीट की दुकान खोल रखी है। जिसकी आड़ में आरोपी गाय तस्करी कर गाय का मांस बेचते है। आरोपियो ने अपने साथियों के साथ मिल कर 6 मार्च को एक गाय को काट रहे थे गुप्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहूंची तो आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर फरार होगए थे। मौके से 150 किलो गाय का मांस मीट और छुरा बरामद हुआ था। जिसका गौ तस्करी की धाराओं में मुकदमा थाना धौजक्षेत्र में दर्ज है। क्राइम ब्रांच टीम को 08 मार्च को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी आरिफ को बल्लबगढ से राजीव कॉलोनी की तरफ आते हुए काबू किया था। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी ने पुलिस रिमांड पर बताया कि आरोपी ने अपने भतीजे अरबाज़ और साथी इस्लाम उर्फ कुक्की, आकिब उर्फ हकला के साथ मिलकर गांव सुरुरपुर से आबारा गायों को उठाकर अपनी दुकान पर ले जाकर काट दिया था। चारों आरोपी पुलिस पर फायर कर मौके से फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अरबाज को गांव टिकरी खेडा से आरोपी इस्लाम उर्फ कुक्की को कुरेशीपुर से तथा आरोपी आकिब उर्फ हकला को मादलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी आरिफ से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने पहले भी गौ तस्करी की 10-12 घटनाओं को अंजाम दे रखा है। जो अभी जमानत पर है। आरोपी गौ तस्करी में पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियो से देसी कट्टा व खाली खोल कारतूस बरामद कर लिए गये है। आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।