Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा के द्वारा दिए गए आदेशो पर डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अरविंद और रामजीत बिहार के जिले गोपालगंज के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी बिहार के एक व्यक्ति से गांजा पत्ती खरीद कर फरीदाबाद में बेचने के लिए ला रहे थे। क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को लक्कड़पुर फाटक से पिट्ठू बैगों में गांजा पत्ती रख कर ला रहे थे। अरविंद कुमार के पिट्ठू बैग से 4 किलो 900 ग्राम और आरोपी रामजीत के पिट्ठू एक से 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर मामले की गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। गांजा पत्ती बेचने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।