Connect with us

Faridabad NCR

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट से विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने में मिलेगी मददः कुलपति प्रो. तोमर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 मार्च। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने कम्युनिटी कालेज आफ स्किल डेवलेपमेंट के तहत चलाए जा रहे अपने विभिन्न कौशल पाठ्यक्रमों के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के माध्यम से लाभाविन्त करने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय आज यहां कुलपति प्रो. एसके तोमर की अध्यक्षता में आयोजित कम्युनिटी कालेज आफ स्किल डेवलेपमेंट (सीसीएसडी) की बैठक में लिया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. एसके गर्ग, कम्युनिटी कालेज के प्रिंसिपल डॉ संजीव गोयल और वाइस प्रिंसिपल नितिन गोयल भी मौजूद थे। बैठक में कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एक डिजिटल बैंक है, जहां छात्रों द्वारा किसी भी पाठ्यक्रम में अर्जित क्रेडिट का संचयन किया जा सकता है। इस अर्जित क्रेडिट का उपयोग छात्र आगे की पढ़ाई जारी करने के लिए कर सकते है।
बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के प्रावधानों में से एक एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) की शुरूआत है जो स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रमों के छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने पर एक निर्धारित समय सीमा के अंदर दोबारा उसी जगह से पढ़ाई शुरू करने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी कॉलेज द्वारा मल्टीपल एग्जीट व एंट्री के विकल्पों के साथ बी.वोक पाठ्यक्रम प्रदान किया जा रहा है, जहां (एबीसी प्रणाली उन छात्रों की मदद करेगी जो बीच में पढ़ाई छोड़ देते है और ऐसे छात्रों द्वारा अर्जित क्रेडिट उनके एकेडमिक अकाउंट में जमा हो जायेंगे। क्रेडिट के संचय के बाद छात्र देशभर में पंजीकृत उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी शैक्षणिक संस्थान से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने क्रेडिट का उपयोग कर सकता है।
कम्युनिटी कालेज के प्रिंसिपल डॉ संजीव गोयल ने बैठक में कम्युनिटी कॉलेज के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया और कुलपति को अवगत कराया कि कॉलेज की शुरुआत 2013 वेल्डिंग में छह माह के एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स के साथ हुई थी। आज कालेज द्वारा छह बी.वोक, दो पीजी डिप्लोमा और चार डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित 12 पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहा है और इन पाठ्यक्रमों में छात्रों का कुल दाखिला 750 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की सामाजिक सद्भाव एवं स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर सर्टिफिकेट कोर्स और शिगन ग्रुप के सहयोग से इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की योजना है।
कुलपति ने कॉलेज को जीव विज्ञान के क्षेत्र में कौशल पाठ्यक्रम शुरू करने की संभावनाओं का पता लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चिकित्सीय प्रयोगशालाओं में तकनीशियनों की भारी कमी है और इस क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट कोर्स से प्रशिक्षित तकनीशियनों की कमी को पूरा किया जा सकता है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com