Faridabad NCR
राजकीय प्राथमिक पाठशाला पिंगोड़ की जेबीटी अध्यापिका सुमन सचदेवा को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला मौलिक शिक्षा विभाग पलवल एवं अरविंदो सोसाइटी के द्वारा एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय विशिष्ट माध्यमिक विद्यालय पलवल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम कुमार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी पलवल श्री सुखबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर डॉक्टर मामराज रावत, प्रधानाचार्य श्री राजवीर रावत की गरिमई उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंदो सोसाइटी के जिला समन्वयक विक्रमादित्य पांडे ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला रिसोर्सेस के सदस्य महेश गौड़ एबीआरसी एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री डिंपल ने किया। कार्यक्रम में पलवल जिले के सभी खंडों से शून्य निवेश नवाचार एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हसनपुर खंड के कुल 10 अध्यापकों को प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम कुमार जी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है हमें विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग के साथ पढ़ाना चाहिए और अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर श्री मामराज रावत ने हसनपुर खंड से सम्मानित सभी अध्यापकों को बधाई दी और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्वा द्वारा व मुख्य अध्यापक श्री ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा भी अध्यापक को बहुत सारी शुभकामनाएं व बधाइयां दी गई।