Faridabad NCR
शहर में सुख-समृद्धि के लिए होता है प्राचीन पंखा मेले का आयोजन : लखन सिंगला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ओल्ड फरीदाबाद में रक्षाबंधन पर्व पर लगने वाले प्रसिद्ध पंखा मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर शहर के गणमान्य लोगों की बैठक हुई, जिसमें इस बार पंखा समाजसेवी सुरेंद्र यादव ने उठाया। रक्षा बंधन पंखा मेला का आयोजन करने के लिए धार्मिक परंपरा के मुताबिक पथवारी मंदिर से पंखा उठा कर बाजार से धूम धाम से निकाला गया और आने वाले रक्षा बंधन वाले दिन मशूर बैंड बाजा और सुंदर झांकिओं के साथ निकाला जाएगा। ये परंपरा हजारों सालों से चली आ रही है, ये पंखा मेला 3 चरणों में मनाया जाता है, पहला जो कि रक्षा बंधन मेला दूसरा आयोजन सांग और तीसरा आयोजन कुश्ती का होता है। यह पंखा मेला इस बार सुरेंद्र यादव के अध्यक्षता में उठाया गया है। इस मौके पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने पंखा मेले से जुड़ी प्रथा के बारे में बताते हुए कहा कि दसियों वर्ष पूर्व जब फरीदाबाद में किसी महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया था, उस दौरान पथवारी माता मंदिर में पंखा उठाया गया और मेले का आयोजन किया गया, जिसके बाद उक्त महामारी समाप्त हो गई, तब से लेकर आज तक इस प्रथा का चलन चला आ रहा है, जिससे शहर में सुख शांति का माहौल रहे और कोई महामारी न आए। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को शहर के लोग पूरे रीति रिवाज से साथ निभाते है। श्री सिंगला ने कहा कि दो साल पहले कोरोना महामारी से जिस प्रकार देश सहित पूरे विश्व को थाम दिया था, अब देश उस महामारी से उभरने लगा है और इस बार पंखा मेला का आयोजन भी पूरे उत्साह के साथ किया जाएगा और कामना की जाएगी कि कोरोना महामारी हमारे देश से जल्द पूरी तरह से खत्म हो जाए और भविष्य में कभी न लौटे। इस अवसर पर भगवान शर्मा, विक्रांत चपराना, गुड्डू, राजेन्दर ठाकुर, रविंदर यादव, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, नितिन सिंगला, अशोक प्रधान, गौरव शर्मा, टीटू ठाकुर, रिंकू यादव, पूर्ण माहौर, रोहित गोयल, रविन्द्र, लखन कुमार, टीटू, राजू, गौरव, कल्लू, काकू, हिमांशु कुमार, नवीन, छोटू, किशन, मुनीम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।