Connect with us

Faridabad NCR

35 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एमआर शाह ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाए गए स्टाल का किया उद्घाटन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 35 वा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला का माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम आर शाह ने अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के द्वारा माध्यम से लगाए गए स्टॉल का विधिवत उद्घाटन किया गया।
जिला सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौड़,पुनीत सहगल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं निदेशक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद,पीयूष शर्मा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, प्रतीक जैन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूह, तैयब हुसैन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फरीदाबाद, जिला रेडक्रॉस सोसायटी उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने पुष्पगुच्छ और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
जिला सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर जी ने बताया कि है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के माध्यम से लोगों को जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा एवं सहायता प्रदान की जा रही है अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया जा रहा है लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को आसानी से न्याय की उपलब्धता हो सके।
मंगलेश चौबे बताया कि सूरजकुंड मेले में जो आम लोग हैं वह न्याय स्टॉल की स्टॉल की विजिट कर रहे हैं और लो पैनल एडवोकेट सभी लोगों में  जा करके अपनी जागरूकता फैला रहे हैं ताकि लोग आसानी से जो मुफ्त कानूनी सहायता जो लोगों को मिल पा रही है हमारी प्राधिकरण की तरफ से लोगों से जानकारी हासिल कर सके और उसका फायदा उठा सकें ताकि समाज के कमजोर वर्ग उसको आसानी से आसानी से उसको न्याय को प्राप्त कर सकें।
रेड क्रॉस वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता जी का भी यहां पर पहुंचने पर पुष्प कुछ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिला रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की भरपूर प्रांसा की।
जिला रेडक्रॉस उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा चला रही गतिविधियों को सभी को अवगत कराया। सभी ने उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर ने अवगत कराया कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में बहुत ही शानदार कार्य किया गया है। जिसके लिए पूरे हरियाणा में फरीदाबाद नंबर वन पर रहा है। जिसमें सभी रक्तदाता ओं का विशेष योगदान है। चाहे प्लाज्मा की बात हो या ऑक्सीजन की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रेड क्रॉस के सोसाइटी वॉलंटरी ओं के द्वारा मानवता के कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर कार्य किए गए हैं।
मौके पर दर्शन भाटिया,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता गण, लीगल वालंटियर, अन्य समाज सेवी संगठन मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com