Connect with us

Faridabad NCR

जिला प्रशासन द्वारा 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के सभी गेटों पर आर.ओ वाटर सिस्टम की गई व्यवस्था : जितेंद्र यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 मार्च। 35वें अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड मेले में उपायुक्त जितेंद्र यादव के द्वारा दिशा-निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मेले के सभी गेटों पर आर.ओ. वाटर वाटर कूलर की व्यवस्था कर दी गई है। अब आमजन, पुलिस व अन्य कर्मियों को पीने के लिए वाटर कूलर का शीतल जल मिलेगा। इसका शुभारंभ हरियाणा टूरिज्म के एम.डी. डा. नीरज कुमार चड्डा ने किया।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मेला नोडल अधिकारी सतबीर मान ने बताया कि सरकारी विभाग के पुलिसकर्मी एवं अन्य अधिकारी निरंतर गेट पर तैनात रहते हैं। उनकी सुविधा के लिए यह आर.ओ. सिस्टम लगवाया गया है। बाहर से आने वाले सभी सैलानियों को मेले में ठंडे पानी की भरपूर आनंद की अनुभूति हो रही है। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि निरंतर और बेहतर व्यवस्था की जाए।
मेला अधिकारी राजेश जून ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा निरंतर सेवाएं दी जा रही है। प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जा सके। मौसम को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए सैलानी ज्यादातर शाम को 3 बजे बाद से निरंतर शिरकत करना शुरू कर देते हैं।
रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि यह सुविधा मेले के सभी गेटों पर उपस्थित रहेगी। पेयजल की व्यवस्था को सुचारू चलाए रखने के लिए वालंटियर्स को विशेष रूप से तैनात किया गया है।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उप-अधीक्षक पुरूषोत्तम सैनी, ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज विष्णु कुमार, एसएचओ सूरजकुंड सोहनपाल, रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य देवांशु अत्री का विशेष सहयोग रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com