Faridabad NCR
पुदुचेरी का दिव्यांग दम्पत्ति पेश कर रहा है मिसाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 मार्च। 35वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में देश-विदेश के शिल्पकारों की कृतियां मेला में आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, वहीं मेला परिसर में स्टॉल संख्या-1016 पर पुदुचेरी के दिव्यांग दम्पत्ति अयप्पन तथा राधिका ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं, जो दिव्यांग होने की वजह से जीवन में हार मान चुके हैं।
अयप्पन व राधिका नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन की मदद से लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग के तहत आभूषण तथा अगरबत्ती, चमडे का सामान तैयार करके दूसरे लोगों के लिए एक मिसाल बने हुए हैं। यह दम्पत्ति व्हील चेयर का प्रयोग करते हैं तथा ऐटपर गु्रप के अन्य दिव्यांगजनों के साथ मिलकर अपनी आजीविका कमा रहे हैं। राधिका पैरों से अपाहिज होने के बावजूद स्त्रियों के लिए सभी आभूषण तैयार कर रहीं हैं तथा उनके पति अयप्पन चमडे से बने सामान तथा अगरबत्ती इत्यादि दिव्यांगजनों के साथ तैयार करवा रहे हैं।
नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा एमएसएमई के तहत दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारते हुए देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। कॉरपोरेशन द्वारा मेला परिसर में स्टॉल संख्या-1015 से 1025 तक ऐसे ही दिव्यांगजनों द्वारा तैयार किए गए सामान का प्रदर्शन किया गया है।