Faridabad NCR
तत्कालेश्वर शिव मंदिर से निकाली गई शिव बारात
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एनएच-5 मार्किट स्थित तत्कालेश्वर शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री एसी चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र आहूजा,सरदार सुरेन्द्र सिंह,मंदिर के प्रधान हर्ष मल्होत्रा,महासचिव बंसीलाल कुकरेजा कोषाध्यक्ष सुनील महाजन उपस्थित थे। शिव बारात पांच नम्बर मार्किट,एच ब्लॉक,के ब्लॉक,एल ब्लॉक,एम ब्लॉक के विभिन्न इलाकों से गुजरी जहां लोगों ने बड़े जोर शोर से बारात का स्वागत किया। शिव बारात के तांडव नृत्य और सुन्दर सुन्दर झांकियों ने सभी लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर एसी चौधरी ने कहा कि हमारे देश का हर त्योहार हमें इक_ा होनें, खुशियाँ बाँटने, और समाज के हित में कुछ करने का मौका देता है। हमें चाहिए कि महाशिवरात्रि के दिन भी हम समाज के हित के लिए अपनी क्षमता के अनुसार कुछ न कुछ अवश्य करे। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान हर्ष मल्होत्रा, बंसीलाल कुकरेजा व सुनील महाजन ने कहा कि परहित में किये गए सारे कर्म, हमें भगवान के ज्यादा करीब ले जाते हैं। हमें भी भगवान शिव से प्रार्थना करनी चाहिए जिस तरह उन्होंने शिकारी चित्रभानु के ह्रदय को निर्मल और पवित्र किया, हमारे ह्रदय को भी उसी तरह निर्मल और पवित्र करें। उन्होनें कहा कि महाशिव रात्रि वैसे तो मंदिर में धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन शिव बारात देखने लायक होती है। उन्होनें कहा कि उनकी टीम की हमेशा से ही यह इच्छा होती है कि लोगों को हर बार सुन्दर सुन्दर और अनोखी झांकिया देखने को मिले ताकि झांकियों के मामले में उनका मंदिर पूरे फरीदाबाद में अव्वल आ सके।