Connect with us

Faridabad NCR

शहीदी दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ मे शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज शहीदी दिवस के मौके पर माँ भारती के वीर शहीदों को याद करते हुए और मातृभूमि भारत माता पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए भारतीय वायुसेना के जांबांज दीघोट निवासी शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर की स्मारक स्थल पर जाकर उनको नमन किया, माल्यार्पण कर शहीद को याद किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ पलवल के प्रधानाचार्य सुशील कण्वा ने बताया कि गाँव दीघोट के निवासी जो कि भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त थे और 3 जून 2019 को मात्र 27 वर्ष की आयु में जोराहट आसाम में शहीद हो गए थे उनकी याद में गांववासियों ने गांव दीघोट में एक स्मारक बनाया हुआ है जिस पर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ पलवल के प्रधानाचार्य सुशील कण्वा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहा के प्रधानाचार्य शिवदत्त भाटी जी,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाम्बी के प्रधानाचार्य टेकचंद मक्कड़ जी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ के उप प्रधानाचार्य संजय यादव जी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पिंगोड़ के वरिष्ठ अध्यापक साथी राजकुमार जी व शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर के चाचा जी शिवनारायण तंवर जी ने आशीष तंवर की स्मारक स्थल पर जाकर उनको माल्यार्पण किया उनको याद किया।
शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर के चाचा जी डायरेक्टर ए वी एम सीनियर सेकंडरी स्कूल दीघोट शिवनारायण तंवर ने बताया कि आशीष तंवर के पिताजी राधे लाल जी भी भारतीय सेना से सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त है उन्होंने बताया कि हम छह भाइयों में से पांच भाई भारतीय सेना में नौकरी कर चुके हैं और सभी सेना से सुबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए है। भावुक होते हुए उन्होंने बताया कि आशीष तंवर शुरू से ही बहुत ही मेधावी छात्र रहे हैं दसवीं केंद्रीय विद्यालय मेरठ कैंट से अच्छे नम्बरो से पास की व 12वीं केंद्रीय विद्यालय दिल्ली कैंट से पास कर आशीष तंवर ने बीटेक आईटी कानपुर से किया और उसके बाद कॉर्पोरेट जगत की अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर भारत माता की सेवा व देश भक्ति का जज्बा रखने वाले जांबांज ने भारतीय वायुसेना में बतौर फाइटर पायलट ज्वाइन किया। उन्होंने कहा बेटे के जाने का बहुत दुख है परंतु हमें ऐसे बेटे शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर पर गर्व है जिन्होंने हमारे गांव का हमारे हरियाणा का व देश का नाम रोशन किया। उन्होंने यह भी बताया कि आशीष तंवर की बहन अंजुला तंवर वह भी भारतीय वायुसेना में उच्च अधिकारी के पद पर तैनात है। इस अवसर पर गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com