Faridabad NCR
इंडियन ओपन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, संतोष कुमार अग्रवाल, आनंद मेहता, आनंद मोहन शरण, रोमियो देशा (क्रोएशिया) ब्रेन बेक(ग्रेटबिर्टेन) यूरी (एस्टोनिया) आदि उपस्थित थे। इस ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में यूक्रेन, जार्डन, नेपाल, कजाकिस्तान, एस्टोनिया, भारत सहित आठ देशों के 670 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से आयु वर्ग 10 से 12 में मोनल कुकरेजा ने किक लाइट इवेंट और लाइट कांटेक्ट इवेंट दोनों में गोल्ड प्राप्त किया। यहां यह भी बता दें कि इससे पहले मोनल तीन बार लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। और 5 बार लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुकी है। मोनल की छोटी बहन नीरल कुकरेजा ने भी 7 वर्ष से 9 वर्ष आयु वर्ग में म्यूजिकल फोम इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया है। पॉइंट फाइव इवेंट में कांस्य पदक जीता। दोनों बहनें सेक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल की छात्रा है। और इन दोनों की इस उपलब्धियों पर स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता, प्रधानाचार्य ज्योति गुप्ता और पूरे डीसी मॉडल परिवार ने शुभकामनाएं दी।