Faridabad NCR
कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता और प्रदर्शनी- ए जर्नी टू फ्रीडम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहीदी दिवस के अवसर पर, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के सरफरोश-द पैट्रियट्स क्लब ने 25 मार्च 2022 को “कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता और प्रदर्शनी- ए जर्नी टू फ्रीडम” का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय जरा याद करो कुर्बानी था। यह आयोजन भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को समर्पित था, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता और गौरव के लिए अपनी जान गंवाई।
कार्यक्रम की शुरुआत कोलाज बनाने की प्रतियोगिता से हुई जिसमें भाग लेने वाली टीमों ने स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं में से एक (उन्हें आवंटित) पर फोटो कोलाज तैयार किया और फिर उन्होंने इसे प्रदर्शित किया। कोलाज की प्रदर्शनी का दौरा कार्यक्रम के जज डॉ. रितु गांधी अरोड़ा और डॉ. अनामिका भार्गव, सभी स्टाफ सदस्यों और डीएवीआईएम के छात्रों ने किया। इस प्रदर्शनी में 1857 के विद्रोह से लेकर 1947 में भारत को आजादी मिलने तक के भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सफर को दिखाया गया है।
डॉ. सतीश आहूजा, प्रधान निदेशक, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और डॉ. रितु गांधी अरोड़ा, वाइस प्रिंसिपल, डीएवीआईएम ने पैट्रियट्स क्लब के सभी सदस्यों डॉ. अंजलि आहूजा (संयोजक), डॉ. रश्मि भार्गव (सह-संयोजक) ), सीए अलका नरूला, डॉ निधि तुरान, सुश्री नीतू जुनेजा, डॉ धृति आहूजा, सुश्री अर्चना मित्तल, सुश्री ईशा खन्ना और सुश्री ज्योति आहूजा को इस अवसर पर इस तरह के एक प्रेरक कार्यक्रम के आयोजन के लिए और युवाओं में देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने के प्रयासों के लिए सराहना की ।
प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इन सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने कोलाज के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति की भावनाओं का प्रदर्शन किया। बीबीए से जयंत प्रताप सिंह, सुश्री गुंजन ने पहला, बीसीए से सुश्री ईशा, श्री प्रभाव ने दूसरा, एमबीए से सुश्री विशाखा, सुश्री साक्षी पांडे ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी और इसके माध्यम से हमने राष्ट्र के वास्तविक नायकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।