Connect with us

Faridabad NCR

ऐतिहासिक होगी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रगति रैली : नगेंद्र भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आगामी 27 मार्च रविवार को तिगांव की अनाजमंडी में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की प्रगति रैली की तैयारियों जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने गांव नवादा स्थित अपने निवास पर बीती रात भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उन्हें जहां रैली को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी वहीं क्षेत्र के लोगों से समस्याओं को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि यह बड़े सौभागय की बात है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद जिले में पधार रहे है और उन्हें सुनने के लिए पूरे जिले के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग एकत्रित होंगे और यह रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि एनआईटी क्षेत्र से भी हजारों लोगों का काफिला प्रगति रैली में शामिल होगा और मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में कराए जा रहे समान विकास कार्याे पर अपने विश्वास की मोहर लगाएंगे। भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष एनआईटी क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर 27 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जाएगा, जिसमें हार्डवेयर चौक से बाबादीप सिंह शहीद चौक तक सडक़ को पूरा करने, नगर निगम के वार्डाे में पानी की निकासी, मीठे पानी की व्यवस्था, सीवर, नाली, सडक़ें, लाईटें, पार्क व चौकों के सौंदर्यीकरण,  रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम पुलिस व सामुदायिक केंद्र आदि हेतु 100 करोड़ रूपए देने, विधानसभा की सभी पंचायती गांवों के लिए 25 करोड़ रूपए देने, बल्लभगढ़ पुल को डबल करने तथा बल्लभगढ सोहना रोड को बीच में डिवाईडर लगवाकर चार लेन करने, डबुआ सब्जी मंडी के समीप महिला कालेज बनवाने, लड़कियों के लिए प्लस टू तक सरकारी स्कूल बनवाने, डबुआ कालोनी में 50 डिस्पेंसरी को अपग्रेड करके 50 बेड का सरकारी अस्पताल बनवाने व सेक्टर-55 में सरकारी अस्पताल व वेटीलेंटर बेड की व्यवस्था करवाने, पाल बघेल सामाजिक संस्था, प्रजापति समाज, हिमाचल वेलफेयर एसो. राजपूत समाज व पूर्वाचल समाज के लिए धर्मशाला के लिए जगह अलाट करने, डबुआ कालोनी सेक्टर-50 के सरकारी प्राईमरी स्कूल को मिडिल करने, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत डबुआ कालोनी में अधूरे पड़े निर्माण कार्याे को पूरा करने के अलावा क्षेत्र से जुड़ी अनेकों मूलभूत सुविधाओं संबंधी समस्याओं की मांग रखी जाएगी। इसके अलावा तीन मेट्रो स्टेशन प्याली चौक, पाली क्रेशर जोन व मांगर पुलिस चौकी देने के लिए तथा 100 मीटर एयरफोर्स एरिया में रजिस्ट्री खोलने पर मुख्यमंत्री का आभार भी जताया जाएगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल,  पूर्व पार्षद महेश मणि, व्यापार मंडल के प्रधान रामजुनेजा, वार्ड नंबर -5 के पार्षद श्रीमती ललिता यादव, जयवीर खटाना वार्ड नंबर-3, मनवीर भड़ाना पार्षद वार्ड नंबर 10, भगवान सिंह जिला प्रधान ओबीसी भाजपा, संजीव सोम डबुआ मंडल प्रधान भाजपा, सुरेशचन्द्र पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता, सन्तोष शर्मा, अजय  सिंह, रीछपाल लम्बा, सुरेंद्र रावत, दीपक राठौर, कुणाल मोदी , सतीश फ़ौग़ाट, सुरेंद्र शर्मा, रोहित नागर, मुकेश त्यागी, विरेंद्र राठौर, अजय यादव, आदेश यादव, रोहताश पँवार,  मुकेश भारद्वाज. पुष्कर शर्मा, मामचंद प्रधान , केएल मिश्रा, रविंद्र फागना, सीताराम मंडल, भीष्म नम्बरदार, टीटू चौहान, अजीत चौहान, विजय सेठी, बाबूलाल सेन, सुरेंद्र ठाकुर, वेद नागर, एसडी शर्मा जी, जय़वीर नागर , कन्हैयाराम गुरु जी , मास्टर रतिराम बैसला, विनोद भाटी, सतवीर, भोपाल खटाना, गिराज प्रधान, टेका प्रधान, सतवीर नागर, अरुण भाई, प्रदीप झा, पप्पी, अरसद सरपंच, केडी खान, अय्या खान, लियाक़त, मूलचंद शर्मा, मनोज त्यागी, विकी, मुराद खान, अनिल भड़ाना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com