Faridabad NCR
हवाबाजी के लिए देशी पिस्तौल खरीद कर लाया था आरोपी, क्राइम ब्रांच 65 ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक है जो फरीदाबाद की बसलेवा कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। दोस्तों में अपनी हवा बनाने के लिए वह इस देसी पिस्तौल को खरीदकर लाया था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस थाना आदर्श नगर एरिया से देसी पिस्तौल सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 1 महीने पहले पलवल बस स्टैंड से किसी अनजान व्यक्ति से यह देसी पिस्तौल खरीद कर लाया था जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।