Faridabad NCR
हिमाचल के कलाकारों ने वैवाहिक रस्मों का किया सुंदर वर्णन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मार्च। अंतराष्टï्रीय सूरजकुंड मेला परिसर की बड़ी चौपाल के मंच पर आज सुबह हिमाचल कांगड़ा जिला से आए सरस्वती स्वर संगम के कलाकारों ने झमकड़ा लोकनृत्य की मनभावन प्रस्तुति दी।
चौपाल के मंच पर दिखाए गए हिमाचल लोकनृत्य में कांगड़ा जिला की वैवाहिक रस्मों व परंपराओं को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया। इसमें वधू को उबटन लगाना, तेल-सांदी लगाना, समूहत आदि को गीत संगीत के साथ बारात आगमन तक पूरी की गई। बारात आने के बाद वर-वधू पक्ष के बीच मीठी-मीठी नोंकझोक होती है। अंत में फेरे होने के बाद बेटी को विदा कर दिया जाता है। इस नृत्य की प्रस्तुति में पूनम शर्मा, गायिका मीना, नर्तक मारवीन, सीमा, रैना, यशा, आराधना, आरती, नेहा, कुसुम, हिरन सिंगा वादक मुनीर मोहम्मद, ढोलक वादक मोनी, हारमोनियम मास्टर रिंकू, खंजरी वादक जितेंद्र इत्यादि मौजूद रहे। उनके अलावा जैनेंद्र सिंह, विवेक भारद्वाज, शशी वर्मा, अरूण शर्मा, इत्यादि ने आयोजन में अपना सहयोग दिया।