Faridabad NCR
राजस्थानी घूमर ने सूरजकुंड मेले में आए दर्शकों का मोहा मन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मार्च। राजस्थान के कलाकारों ने आज प्रमुख मंच पर घूमर की मनोहारी प्रस्तुति दी।
बड़ी चौपाल पर आज जब घूमर के कलाकार सधे सुर से गाते हुए आए तो एकबारगी तो श्रोता उनकी स्वरलहरियों को सुनकर झूम उठे। कासिम खान, महबूब खान व उनकी टीम के कलाकारों ने ओ लाडली घूमर में रमया री ओ सां…नाचवां नै गई सां, बाजूबंद भूल आई हो..आदि गीत काफी कर्णप्रिय गीत थे, जिन पर एक ताल मिलाकर नृत्य किया जा रहा था। यह राजस्थान के पौराणिक नृत्यों में से एक है। कासिम खान ने बताया कि राजा जब युद्घ जीतकर आते थे तो उस समय ये घूमर किया जाता था।