Faridabad NCR
एसडीएम ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगियो को किया सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मार्च। सेक्टर 65 वाई पास रोड स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ प्रांगण40 वी राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप के दूसरे दिन बल्लभगढ के एसडीएम त्रिलोक चंद ने विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किए तथा खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में देश के बीस प्रदेशोंं की टीमें हिस्सा लें रहीं हँ तथा रविवार को इस प्रतियोगिता का समापन अवसर उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान करेंगें।
शुक्रवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया था। इस मौके पर एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि योगासन को जीवन मे अपनाने से मनुष्य का जीवन स्वस्थ रहता है। उन्होंने देश भर से आये प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज सभी योग को अपना रहे है, क्योंकि योग सभी को करना चाहिए ताकि सभी स्वस्थ रह सके। एसडीएम ने कहा कि आज जिस प्रकार से पूरे विश्व मे योगासन को अपनाया जा रहा है तथा ऐसे में मौके पर आशा ज्योति विद्यापीठ का यह प्रयाास अपने आप में एक बडा प्रयास है और फरीदाबाद जिले में यह पहला मौका है जब योगासन के लिए पूरे देश से साढे पांच सौ से अधिक बच्चे एकत्रित हुए है इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।
इस मौके पर योग फेडरेशन के मृणाल चक्रवती, रिरनमोह शाह, दीपक सैनी, अजय शास्त्री, देवराज आर्य, तारख नाथ, नीलम गुप्ता, उपेन्द्र कांत, शिवराम डागर इंडियन योगासन फेडरेशन के पदाधिकारी बृजभूषण पुरोहितसहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।