Faridabad NCR
हर रोज मेला में पर्यटकों की बढती जा रही है भीड
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 मार्च। अरावली पर्वत श्रृंखला की खूबसूरत वादियों में 17 दिन तक चलने वाला हस्तशिल्प मेला अपने शबाब की ओर बढ़ रहा है, जो 4 अप्रैल 2022 को सम्पन्न होगा। 35वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में गत 19 मार्च को सांय किया था।
मेला में प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या निरंतर बढती जा रही है तथा शाम के समय पर्यटकों की भीड मेला परिसर के हर कोने में देखी जा सकती हैं। मेला में स्थित छोटी व बड़ी चौपाल में पर्यटक देसी व विदेशी कलाकारों की भव्य प्रस्तुतियों का आनंद उठाते नजर आते हैं। गर्मी के मौसम के बावजूद पर्यटकों में शिल्प मेला के प्रति काफी रूझान देखने को मिल रहा है, विशेषकर सांय के समय मेला क्षेत्र के हर कोना में पर्यटकों की भीड़ उमड रही है। सांय के समय मेला क्षेत्र के प्रवेश द्वारा एक की ओर पर्यटकों का काफी आवागमन देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में पर्यटक जहां एक ओर विभिन्न झूलों का आनंद उठा रहे हैं, वहीं वाटर पार्क में भी पर्यटकों की उपस्थिति देखी जा रही है।