Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 फरवरी। पूर्णत: विधिवत महाशिवरात्रि का त्योहार कंत दर्शन दरबार, सेक्टर-46 में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। यहां पर बच्चों ने शिवरात्रि की झांकी सजाई और शिव-पार्वती विवाह के गीतों पर नृत्यों का मनोहारी प्रदर्शन किया। इस विवाहोत्सव का आई हुई साध संगत ने खूब आनंद उठाया।
इस अवसर पर दास सुनीता, दास संगीता व दास कमलेश ने विभिन्न शिव-पार्वती के भजनों से संगत को निहाल किया और दास रियांश ने ढोल बजाकर सारी संगत को झूमने पर विवश कर दिया। समारोह में गुरु दीत्तामल बाबा ने संगतों को शुभ आशीष देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से हमें मानव जीवन मिलता है। यह मानव जीवन प्राप्त करना दुर्लभ है। भगवान भी मानव जीवन को प्राप्त करना चाहते है लेकिन भगवान की कृपा से ही यह संभव है। कीर्तन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। गुरु महाराज घसीटाराम कंत द्वारा चलाए गए इस दास धर्म में सभी धर्मों का समान सम्मान होता है।