Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ महेन्द्र गुप्ता जी के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दिनांक 25 मार्च से 27मार्च तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित युवा समारोह में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 18 विधाओं में भाग लिया और अपनी कला से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। शास्त्रीय संगीत वादन में बांसुरी वादन में मोहन सैणी प्रथम, कव्वाली में पुलकित, अंशुल, मोहन, मनजीत, अंकित, पुनीत और नंदकिशोर प्रथम, समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में सूरज,बोबी भाटी, भूपेन्द्र प्रथम, समूहगान हिंदी में पुलकित अंशुल शीतल मानसी रौशनी और मनजीत द्वितीय, ग़ज़ल में पुलकित और शीतल ने लोकगीत में द्वितीय, पाश्चात्य समूहगान में रौशनी मनीषा दिव्या कोमल दिया चौधरी और अंशुल तृतीय स्थान, हरियाणवी समूहगान में दिया चौधरी मानसी शीतल मनीषा कोमल और दिव्या तृतीय, हिन्दी नाटक में अविनाश, आजाद, आंचल, अभिषेक,कमल, अंकित, प्रियांशु अंकित और आर्या तृतीय, तबला वादन में परवीन , हिंदी कविता में डौली और शास्त्रीय गायन में मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अविनाश शर्मा को विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया।
महाविद्यालय के सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ भूपेन्द्र मल्होत्रा और उनकी टोली श्रीमती चारु शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत, श्रीमती शोभा, श्रीमती निहारिका,श्री विशाल चौहान और श्री मोहित कुमार , श्रीमती सुप्रिया दिनोदिया , श्रीमती शालिनी मल्होत्रा, डॉ नीर, डॉ विवेक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आज प्राचार्य डॉ महेन्द्र गुप्ता जी ने सभी विजेताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों की टोली को जलपान के लिए आमंत्रित किया और उज्जवल भविष्य के सबको आशीर्वाद और बधाई दी। इस अवसर पर कालेज कौंसिल के सदस्य एवं महाविद्यालय के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।