Connect with us

Faridabad NCR

एचआईएल लिमिटेड फरीदाबाद ने शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए 10 लाख का दिया अनुदान 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मार्च। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी, सेक्टर ८६ के प्रांगण में  HIL Ltd. की टीम का आगमन हुआ। साई धाम संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता, प्रिसिंपल बीनू शर्मा, के ए पिल्लै, के एम सहाय ने टीम का स्वागत किया। टीम ने साई धाम द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साई धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता व स्कूल की प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने HIL Ltd. की टीम के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर उनको सम्मनित किया। टीम ने संस्था द्वारा गरीब व वंचित बच्चों को दी जाने वाली नि:शुल्क व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ नि:शुल्क यूनिफार्म, किताबें, स्टेशनरी देने के कार्य की सरहाना की। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। साई धाम की गतिविधियों से प्रसन्न होकर HIL Ltd. ने 100 बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए 10 लाख का अनुदान दिया। उन्होंने साईधाम के अन्य कार्यों की भी प्रशंसा की चाहे वह वोकेशनल टेंनिंग हो या नि:शुल्क कपड़ा वितरण हो। साईधाम HIL Ltd.. द्वारा किये गए सहयोग लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करता है और साथ ही इस प्रकार के सहयोग के लिए अन्य संस्थओं का आवाहन भी करता है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com