Faridabad NCR
सूरजकुंड मेला में जिला शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही हैं सांस्कृतिक एवं समाजोत्थान के विभिन्न आयामों से संवद्घ अनेक प्रसांगिक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मनाए जा रहे 35वें सूरजकुंड शिल्प मेले में सांस्कृतिक एवं समाजोत्थान के विभिन्न आयामों से संवद्घ अनेक प्रसांगिक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां जिला शिक्षा विभाग फरीदाबाद द्वारा मेला परिसर स्थित छोटी चौपाल एवं हरियाणा राज्य सेवा विधिक प्राधिकरण, फरीदाबाद के मंचों पर प्रतिदिन संचालित की जा रही है। इस कार्य के कुशलतापूर्वक संपादन हेतू जिला शिक्षा अधिकारी रितू चौधरी द्वारा एक मार्गदर्शक समिति का गठन किया गया है, जिसके तत्वाधान में यह समस्त गतिविधियां सुचारू रूप से क्रियांवित की जा रही है।
मार्गदर्शक मंडल की संयोजिका एवं राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, पाली फरीदाबाद की प्रधानाचार्य मंदीप कौर ने बताया कि आज राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-2 की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, भरत नाटयम व शिव तांडव प्रस्तुत किया गया। शिव की विभिन्न भाव भंगिमा मय इस प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों में प्रेमभाव भर दिया। इसी विद्यालय के दूसरे समुह द्वारा लघु नागरिक दिव्यांग शिक्षा की उपयोगिता का बड़ा ही मार्मिक मंचन किया गया। इस नाटक के माध्यम से समाज को संदेशित किया गया कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। हर व्यक्ति समाज में सम्मान का हकदार है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरूरपुर फरीदाबाद के प्रतिभागियों द्वारा सामाजिक जागरूकता हेतू हरियाणावीं लोक नृत्य मां तू मनै मरवाईये ना थारी शान देखणा चाहूं सूं को प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति इतनी मार्मिक एवं संवेदनशील थी कि कई दर्शकों की आखें नम हो गई। इस प्रस्तुति को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली। मार्गदर्शक मंडी की सम्माननीय सदस्या एवं राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पन्हेड़ा खुर्द फरीदाबाद की प्राचार्या रेनू शर्मा विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन एवं मार्गदर्शन करने हेतू तत्पर रही।