Faridabad NCR
छोटी चौपाल पर 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में लिया भाग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित 35 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प कला मेले के 11वें दिन मंगलवार को 11 स्कूलों के 181 विद्यार्थियों ने छोटी चौपाल पर रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा 4 स्कूलों के 47 विद्यार्थियों ने नृत्य कला का प्रदर्शन किया। कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से पर्यटकों को संदेश दिया।
स्कूली बच्चों ने छोटी चौपाल प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की पूरी तस्वीर रंगोली के माध्यम से धरती पर उतार दी। इसमें मेले में लगे झूलों से लेकर विभिन्न स्टालों का प्रदर्शन भी दिखाया गया।
वहीं एक दूसरी स्कूल की टीम ने यूक्रेन और रूसी सेना के बीच चल रहे युद्ध की विभीषिका को रंगोली के माध्यम से दिखाया है। इसमें लिखा है कि तीसरा विश्वयुद्ध नहीं बातचीत ही समाधान। इसमें युद्ध के बाद होने वाली मानवीय त्रासदी को भी बखूबी दिखाया गया है। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित रंगोली के माध्यम से भी बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। इसके अलावा छोटी चौपाल में ही विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया।