Faridabad NCR
राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान की 23 छात्राओं का चयन कैंपस प्लेसमेंट द्वारा योकोहामा इंडिया लिमिटेड में हुआ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद जिले के सेक्टर 8 स्थित राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान की 23 छात्राओं का चयन कैंपस प्लेसमेंट द्वारा जापानी मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा इंडिया लिमिटेड में हुआ है। जिसमे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजी. की 21 तथा मैकेनिकल इजी. की 2 छात्रायें शामिल है। विदित है कि योकोहामा इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने ही कैंपस प्लेसमेंट के लिए इस संस्थान का दौरा किया था तभी इंटरव्यू लेने आए कंपनी पदाधिकारियों ने यहां की छात्राओं की पढ़ाई व कौशल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए संस्थान को कॉरपोरेट सोशल रिलेशन शिप के तहत हर संभव सहायता उपलप्ब्ध कराने का आश्वासन दिया था। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री पदम सिंह ने छात्राओं को बधाई दी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग की हेड श्रीमती प्रीति भंडारी ने भी स्टाफ सहित प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ,TPO श्री पदम सिंह तथा ATPO श्री संदीप कुमार के आभार प्रकट करते हुए छात्राओं को बधाई दी। पॉलीटेक्निक में आगामी सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होने वाली है। इच्छुक लाभार्थी पॉलीटेक्निक में एडमिशन ले कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। 3 वर्षीय डिप्लोमा में एडमिशन के लिए वांछित योग्यता 10वीं पास है तथा साइंस साइड से 12वीं पास व ITI पास लेटरल एंट्री द्वारा सीधे सेकंड ईयर में दाखिला ले सकते हैं।