Faridabad NCR
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ ‘ओरिएंटेशन डे‘
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 मार्चl फरीदाबाद के सेक्टर 21A में स्थित, तीन दशको से भी अधिक पुराने हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में आज अनेकों अभिभावकों, माता – पिताओं के साथ विद्यालय के प्रबंधन-सदसयों एवं शिक्षको के समूह ने अभिविन्यास कायक्रम आयोजित किया थाl इसमें विद्यालय में नए – नए पधारे माता – पिताओ को हॉमर्टन की शिक्षण शैली, उसके उद्देश्यों से ही नही परिचित कराया गया, बल्कि स्कूल की कार्यशैली, डिजिटल प्रणाली से भी परिचित कराया गया l इसी वर्ष में विद्यालय में किए जाने वाले अनेक कार्यक्रमों से भी नव अभिभावक मंडल परिचित हुआ और केवल छात्र ही नहीं अपितु शिक्षण के केंद्र ‘बालक’ के सर्वांगीण विकास के लिए हॉमर्टन ने अपने अध्यापक मंडल को भी अधिक विकसित और ज्ञान प्राप्ति में सहायक नव तकनीक के सफल प्रयोग से परिचित करायाl
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में श्रीमती सुजैन कौर (निर्देशक, शिक्षण विभाग) ने सभी अतिथियों से वार्ता कीl तदुपरान्त श्रीमती अर्चना डोगरा (प्रधानाचार्य -हॉमर्टन ग्रामर स्कूल) ने शिक्षकों और अभिभावकों के बीच निरंतर संबंधो कों विकसित करने हेतु सूचना आदान-प्रदान पर जोर दिया, साथ ही स्कूल के सामान्य निर्देशों से परिचित करायाl अंत में दवद्यालय के प्रबंध निदेशक राजदीप सिंह ने अपने स्कूल को वैश्विक स्तर तक लाने और स्कूल के विजन और उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, सामाजिक बुराइयों पर कुठाराघात करते हुए, शिक्षा द्वारा समाज में एक नए बदलाव की ओर ले जाने का अपना संकल्प दोहरायाl
आज के कार्यक्रम का शुभारम्भदीप शिखा प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआl कार्यक्रम का समापन, कार्यक्रम में
पधारे सभीअतिथियों के जलपान-ग्रहण तथा बच्चों की किलकारियों के साथ हुआl