Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने गांजा तस्कर को 3 किलो 884 ग्राम गांज पत्ती सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हरेंद्र सिंह स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गांव नकारा का रहने वाला है। आरोपी पिछले 6 महीने से फरीदाबाद के भूपानी गांव में किराए पर रह रहा है। आरोपी अभी पिछले कुछ दिन पहले अपने गांव गया था। गांव से आते समय आरोपी ने कासगंज किसी अनजान व्यक्ति से 4 किलो गांजा पत्ती ₹3000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से 12000/-₹ में खरीदी थी। आरोपी गांजा पति को ट्रेन से फरीदाबाद में बेचने के लिए ला रहा था।
क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को नाकाबंदी कर थाना भूटानी के एरिया से स्कूटी में गांजा पत्ती रखकर लाते समय काबू कर लिया है। गांजा पत्ती का वजन करने पर पता चला कि 3 किलो 884 ग्राम गांजा पत्ती है।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी फरीदाबाद में रेडी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। आरोपी अभी अपने गांव गया हुआ था पैसे कमाने के लालच में वह 4 किलो गांजा पति खरीद कर लाया था। जो रास्ते में सूखने की वजह से कम हो गई है। वह गांजा को कासगंज के किसी अनजान व्यक्ति से12000/-में खरीद कर लाया था। आरोपी के खिलाफ थाना पानी में अवैध नशा तस्करी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।