Connect with us

Faridabad NCR

छोटी चौपाल के मंच पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारन द्वारा डोगरी लोक नृत्य की दी गई शानदार प्रस्तुति

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मनाए जा रहे 35वें सूरजकुंड हस्त शिल्प मेले की छोटी चौपाल में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी है। जिला शिक्षा विभाग फरीदाबाद द्वारा मेला परिसर स्थित छोटी चौपाल एवं हरियाणा राज्य सेवा विधिक प्राधिकरण के मंचों पर प्रतिदिन सांस्कृतिक एवं समाजोत्थान के विभिन्न आयामों से संबंधित अनेक प्रासंगिक  मनमोहक प्रस्तुतियां संचालित की जा रही हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी के मार्गदर्शन में मंच पर प्रस्तुतियां देने हेतू एक मार्गदर्शक समिति का गठन किया गया है। मार्गदर्शक मंडल की संयोजिका एवं राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, पाली की प्राचार्या मंदीप कौर ने बताया कि इस समिति के तत्वावधान में समस्त गतिविधियां सुचारू रूप से क्रियांवित की जा रही है। इस दौरान मार्गदर्शक मंडल की सदस्या हरजीत आहुजा विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर रही हैं।
छोटी चौपाल के मंच पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, सारन द्वारा डोगरी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। विद्यालय द्वारा दी गई प्रस्तुति में भाव तथा संगीत दोनों दृष्टिïयों से अभिनंदनीय कलात्मकता दिखाई दे रही थी। इस प्रस्तुति में सामाजिक जीवन की बहुरंगी प्रतिक्रिया की स्पष्टï झलक दिखाई पड़ रही थी। मनमोहक प्रस्तुति ने चौपाल में बैठे व आस-पास खडे लोगों का मन मोह लिया। वहीं इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, धौज (फरीदाबाद) के प्रतिभागियों द्वारा सूफियाना कव्वाली प्रस्तुत की गई, जिसके बोल च्च्दर्द सहकर भी तेरा नाम लिए जाते हैज्ज् रहे।
राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी-3 के प्रतिभागियों द्वारा नारी सशक्तिकरण के विषय पर एक लघु नाटिका का शानदार मंचन किया गया प्रतिभागियों ने पूर्ण भाव-भंगिमायुक्त संवादों व अभिनय द्वारा सामाजिक जागरूकता हेतू नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। नाटक के माध्यम से लोगों में संदेश दिया गया कि यदि एक नारी शिक्षित होती है तो वह समाज व अपने परिवार के लिए हित का कार्य कर सकती है। एक शिक्षित नारी घरेलू हिसां एवं अन्य अत्याचारों से सक्षमता से निजात पा सकती है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com