Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने घर में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल इंचार्ज सुन्द्रर सिंह की टीम ने सेक्टर-8 के मकान में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल स्थाई रुप से पलवल के गांव बातें का रहने वाला है। आरोपी अस्थाई रुप से फरीदाबाद के सेक्टर-3 में रहता है। आरोपी ने थाना सेक्टर-8 में स्थित एक घर में मंगल सुत्र सोना, कुण्डल, 2 जोडी पाजेब चांदी, चांदी का सिक्का, हाथ घडी, लोकेट और 2000/- नकद चोरी किये थे। शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच सेंट्रल को मिली क्राइम ब्रांच सेंट्रल टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया आरोपी से मंगल सुत्र सोना, कुण्डल, 2 जोडी पाजेब चांदी, चांदी का सिक्का, हाथ घडी, लोकेट और 2000/- नकद बरामद किये गये है।
आरोपी से थाना सेक्टर-8 के एक अन्य चोरी के मुकदमें में पूछताछ जारी है। पूछताछ पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।