Faridabad NCR
भारत दर्शन यात्रा गुड गर्वनेंस के तहत भाजयुमो के डेलीगेशन ने किया बंगलौर का दौरा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के डेलीगेशन ने भारत दर्शन यात्रा गुड गर्वनेंस के तहत बंगलौर का दौरा किया। इस दौरान डेलीगेशन के साथ भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व हरियाणा प्रभारी अभिनव प्रकाश के साथ-साथ संदीप सजूमा, कुशल ठाकुर, फरीदाबाद जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, पलवल जिलाध्यक्ष दिवांशु गौड़, बांके वशिष्ठ व गुडग़ांव मंडल अध्यक्ष विक्रांत यादव मौजूद रहे। भाजपा युवा मोर्चा के इस डेलीगेशन ने बंगलौर में ओला कंपनी, स्कूटी बनाने वाली कंपनी, वल्र्ड हेरीटेज सहित विभिन्न कंपनियों में दौरा किया और वहां से तकनीकी जानकारी हासिल की। संदीप सजूमा ने बताया कि बंगलौर देश की आईटी हब है, ऐसे में हरियाणा के डेलीगेशन ने वहां जाकर विभिन्न जानकारियां हासिल की और प्रसिद्ध कंपनियों को हरियाणा में अपने उद्योग व निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि बंगलौर का दौरान बेहतरीन रहा और काफी जानकारियां डेलीगेशन ने हासिल की और हरियाणा के लिए यह दौरा बेहतर रहेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा के देशभर के पदाधिकारी विभिन्न प्रदेशों व शहरों का दौरा कर रहे है और इस दौरे को भारत दर्शन यात्रा गुड गर्वनेंस का नाम दिया गया है ताकि युवाओं को तकनीकी जानकारी का ज्ञान हो सके।