Faridabad NCR
रिदम ऑफ इंडिया व माटी बानी के मिश्रित संगीत ने बटोरी तालियां
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 अप्रैल। अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में बीती रात बड़ी चौपाल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में रिदम ऑफ इंडिया व माटी बानी के मिश्रित संगीत ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
माटीबानी कार्यक्रम में हिंदुस्तानी गायक निराली कार्तिक और पुरस्कार विजेता संगीतकार व संगीत निर्माता कार्तिक शाह ने दुर्लभ लोक गीतों और शास्त्रीय संगीत का मिश्रण करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। यह टीम गुजराती, सिंधी और राजस्थानी भाषाओं में भी गायन में पारंगत है। वे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभरते कलाकारों को भी स्थान देते हैं।
वहीं गायक बीसी मंजनाथ व संगीत निदर्मशक प्रवीण डी राव, बांसुरी वादक वरिजाश्री वेणुगोपाल व दर्शन की टीम ने इस संगीतमयी शाम को शानदान बना दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम.डी. सिन्हा, अतिरिक्त्त प्राइवेट सेक्रेटरी पीके सुरेश, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।