Connect with us

Faridabad NCR

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-पार्टनर स्टेट जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया माई हैंडलूम माई प्राइड फैशन शो का शुभारंभ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 अप्रैल। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के पार्टनर स्टेट जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं। इस मेले ने हरियाणा को देश-विदेश में मशहूर कर दिया है। देश में पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हो रहा है। अगर जम्मू कश्मीर की बात करें तो वहां आने वाले पर्यटकों ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
श्री सिन्हा शनिवार को सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में बड़ी चौपाल पर आयोजित माई हैंडलूम माई प्राइड फैशन शो के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कलाकार व शिल्पकारों को देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी कारीगरी दिखाने का मौका मिलेगा। हरियाणा प्रदेश ने पूरी दुनिया को एक बड़ा प्लेटफार्म दिया है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 2019 के बाद बड़ा बदलाव आया है। आजादी से लेकर पिछले 6 माह तक जम्मू कश्मीर में 15 हजार करोड़ का निवेश हुआ था। आज वहां 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। उद्योगपतियों को जमीन उपलब्ध करवा दी गई है। आने वाले समय में यह आंकड़ा 70 हजार करोड़ को पार करेगा। इसके बाद देश ही नहीं बल्कि गल्फ कंट्री के उद्योगपति भी यहां की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देंगे।
उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। वहां पर जीएसटी कलेक्शन में 26त्न की बढ़ोतरी हुई है।
श्री सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब कानून का राज स्थापित है और जम्मू को आगे बढ़ाने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विघटनकारी ताकतों के हौसले पस्त हो चुके हैं। इसके अलावा देश विरोधी ताकतों को प्रशासन से निकाला जा रहा है। आने वाले समय में जम्मू कश्मीर फिर से अपनी पुरानी संस्कृति व सभ्यता के दम पर दुनिया में नाम कमाएगा।
इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग  के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, जम्मू कश्मीर उधोग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर, टेक्सटाइल मंत्रालय के सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह,पर्यटन निगम हरियाणा के प्रबंध निदेशक डॉ नीरज कुमार सहित विभिन्न राज्यों से आए डिजानर,अधिकारीगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com