Connect with us

Faridabad NCR

हर किसी का जीवन अनमोल है और डाक्टर का यह फर्ज है कि कोई ईलाज के अभाव में दम ना तोड़े : कृष्णपाल गुर्जर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गरीब लोगों को सस्ता और बेहतर ईलाज मिल सके तथा कोई मरीज पैसे के अभाव में अपनी जान ना गंवा सके इसको लेकर अस्पतालों को विशेष ध्यान देना चाहिए। यह बात केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने जगमाल एन्कलेव,रोशन नगर अगवानपुर में न्यू लाइफ अस्पताल का उदघाटन करने के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,निर्वतमान पार्षद सोमलता भड़ाना,वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामचन्द भड़ाना व युवा भाजपा नेता रविकांत  मौजूद थे। चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने न्यू लाइफ अस्पताल के एमएस डाक्टर आशीष भड़ाना को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की भगवान से कामना की। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हर किसी का जीवन अनमोल है,डाक्टर भगवान का रूप होता है और उनका यह फर्ज है कि कोई ईलाज के अभाव में दम ना तोड़े। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में कई स्वास्थय योजनाएं लागू की है जिससे गरीब और असहाय लोगों को फायदा मिल रहा है। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद सोमलता भड़ाना ने मंत्री जी से आग्रह किया कि दीपावली कालोनी,जगमाल एन्कलेव,रोशन नगर,विनय नगर,ओम इन्कलेव व गांव अगवानपुर में रूके हुए विकास कार्यो को फिर से शुरू कराया जाए जिसे लेकर मंत्री जी ने कहा कि सभी जगह विकास कार्य तेजी से होगें और लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेगीं। इस अवसर पर उमेश शर्मा,ओमप्रकाश रैक्सवाल,मुकेश तोमर,अमर चौधरी,अनिल नागर,विनोद प्रधान,दिलीप प्रधान,रामबीर प्रधान,होशियार सिंह प्रधान,जगदीश प्रधान,राणा जी,रामलाल,संजय,भूप पहलवान,उदोराम,चन्दन सिंह,राजकिशोर गुप्ता,विनय कसाना सहित कई कालोनियों के प्रधान मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com