Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के वालंटियर्स की वंचित बच्चों को शिक्षित करने की पहल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 अप्रैल। जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के एनएसएस वालंटियर्स ने शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने की पहल की है। इस नेक कार्य के लिए वालंटियर्स पिछले तीन वर्षों से शहर के विभिन्न स्थानों पर बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।
वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन – नन्ही उड़ान, ड्रीम इंडिया टू एजुकेट इंडिया के सहयोग से विश्वविद्यालय के वालंटियर्स ऐसे बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं की व्यवस्था कर रहे हैं।
कुलपति प्रो. एसके तोमर ने शिक्षा से वंचित बच्चों के जीवन को शिक्षा से उज्ज्वल बनाने के प्रयासों के लिए स्टूडेंट वालंटियर्स के प्रयासों की सराहना की है।
एनएसएस वालंटियर्स द्वारा चलाई जा रही शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन विश्वविद्यालय में युवा मामलों के निदेशक प्रो. प्रदीप डिमरी और एनजीओ नन्ही उड़ान के अध्यक्ष श्री शगुन शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है।